
ग्राम लटोरी में ग्रामीणों को बांटे गए फलदार पौधे... समझाया गया महत्त्व...
Sunday, 9 August 2020
Edit
|ब्यूरो•जमगला(लखनपुर)|से✍️सत्यम साहू|
लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लटोरी में जनप्रतिनिधियों ने गांव के लोगों को फलदार पौधे वितरित किये, गुमगरा कला शासकीय उद्यान से 1000 पौधों का वितरण किया जा रहा है! ग्राम पंचायत गुमगरा के सरपंच सोमनाथ अगरिया ने पौधा वितरण कर लोगों को बताया कि पौधे अपने घरों तथा आसपास खुले स्थान पर लगा कर पौधे की देखभाल कर तैयार करने जो आनेवाले दिनों में उन्हें न सिर्फ फल देगी बल्कि पौध लगने से आसपास क्षेत्र का पर्यावरण स्वच्छ होगा।
इस दौरान जगरोपन यादव, रविंद्र कुमार राजवाड़े, तिवारी राजवाड़े, राजवाड़े सहित उद्यान के कर्मचारी उमेश पैकरा अभय प्रजापति संतोषी राजवाड़े आदि उपस्थित थे!!!