लखनपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के घोटाले बाजों को गिरफ्तार कराने... छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी सरगुजा ने दिया तीन दिनों का अल्टीमेटम...

लखनपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के घोटाले बाजों को गिरफ्तार कराने... छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी सरगुजा ने दिया तीन दिनों का अल्टीमेटम...


|ब्यूरो•सरगुजा|से✍️शशी रंजन सिंह|
छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी के सरगुजा जिलाध्यक्ष रचित मिश्रा ने संत गहिरा गुरु विश्विद्यालय प्रभारी कुलपति श्री संजय कुमार अलंग सर को ज्ञापन सौंपा देकर कहा कि सरगुजा संभाग का एकमात्र इंजीनियरिंग कॉलेज सरगुजा जिले के लखनपुर में संचालित है।यह कॉलेज अक्सर विवादों से घिरा रहता है।अब यहां से एक करोड़ से अधिक राशि का फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है!



इंजीनियरिंग कॉलेज में पदस्थ चार प्राध्यापकों पर इस घोटाले का आरोप है।भारत सरकार के तकनीकी गुणवत्ता कार्यक्रम योजना के तहत सन्त गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के छात्रों की शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए संचालित योजना की ऑडिट के बाद हुए खुलासे नें योजना की पोल खोल दी है। इस बड़े घोटाले में उप कुलसचिव सुदीप श्रीवास्तव पर भी गंभीर आरोप हैं।योजना का वित्तीय नोडल अधिकारी होने के नाते उस पर तमाम खरीद-बिक्री के दौरान वित्तीय अनियमितता के आरोप हैं।



एक करोड़ से ज्यादा के घोटाले को अंजाम देने वाले शातिर आरोपी सुदीप श्रीवास्तव,गुरप्रीत सिंह,डॉ चंद्रा और तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य साहू के खिलाफ छत्तीसगढ़ वित्तीय संहिता की धारा ९,१३,२३,२५,२९९ एवं ३०० के तहत कार्यवाही की जा रही है।तकनीकी विश्वविद्यालय के अधिकारी नें बताया कि सुदीप श्रीवास्तव जो परियोजना का नोडल अधिकारी वित्त था, उसने १०.५० लाख की एंट्री जानबूझकर कैशबुक में छुपायीं और भुगतान कर दिया।ये सभी भुगतान उन दुकानो को किये गए जिन्हें प्राचार्य ने कार्यादेश ही नहीं दिया! 



छात्रों के शैक्षणिक विकास के पैसे से ३.२३ लाख रुपये तो सिर्फ स्टेशनरी खरीदने में खर्च कर दिए गए! छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी मांग करते हुए कहा कि भरष्टाचारी आरोपी सुदीप श्रीवास्तव और अन्य तीन पर तुरंत एफ.आई.आर दर्ज किया जाए और तुरंत गिरफ्तार किया जाए क्योंकि इन लोगों ने छात्रों के भविष्य के साथ बहुत ही बड़ा खिलवाड़ किया है और 3 दिन के अंदर गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो छात्र संगठन जोगी के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा!


ज्ञापन सौंपते समय उपस्थित रहे रणवीर सिंह, हर्ष गुप्ता,साजिद अली,अमन सिंह,गुरप्रीत सिंह,तनवीर आलम,अतुल गुप्ता,रोहित जैन,राजेश पाठक, आदि उपस्थित रहे!!!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2


Advertise under the article