
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया कोरोना टेस्टिंग से सम्बंधित... जरूर जाने ये बाते...
Friday, 7 August 2020
Edit
|ब्यूरो•छत्तीसगढ़|
छत्तीसगढ़ राज्य स्वास्थ्य विभाग ने आज अपने ट्विटर हैंडल पर एक विडियो साझा किया है, जिसमे स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव जी ने कोरोना टेस्टिंग लैब एवं अन्य प्रक्रियाओं की जानकारी दी है, विडियो में बताया गया है की छत्तीसगढ़ में आईसीएमआर प्रमाणित उच्च क्षमता वाली कोविड टेस्टिंग प्रयोगशालाएं संचालित हैं, जिनमें रोजाना कोविड सैम्पलों की जाँच की जा रही है, प्रदेश के 3 जिलों में 4 टेस्टिंग लैब सुचारु रूप से संचालित थे और अब इसी कड़ी में जरूरत को ध्यान में रखते हुए तीन अन्य मेडिकल कॉलेज में ये टेस्टिंग लैब शुरू कर दिए गए हैं!!!
छत्तीसगढ़ में आईसीएमआर प्रमाणित उच्च क्षमता वाली कोविड टेस्टिंग प्रयोगशालाएं संचालित हैं, जिनमें रोजाना कोविड सैम्पलों की जाँच की जा रही है।#ChhattisgarhFightsCorona#ICMR #COVIDLAB @TS_SinghDeo@ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/yMbrY2JtEZ— Health Department CG (@HealthCgGov) August 7, 2020