
पीड़ित पक्ष कारों को प्रतिकर चेक राशि का हुआ...
Thursday, 6 August 2020
Edit
|ब्यूरो•लखनपुर|से✍️सत्यम साहू|
पीड़ित पक्ष कारों को प्रतिकर चेक राशि की गई भुगतान, लखनपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से संबंधित पीड़ित 17 पक्षकारों को प्रतिकर चेक राशि तस्दीक उपरांत चेक क्रमांक 66 3741 से चेक क्रमांक 66 3754 तक राशि 219569 रुपए चेक वितरण थाना प्रभारी द्वारा केंद्रीय जेल अधीक्षक अम्बिकापुर के दिशा निर्देश पर किया गया।