
सरगुजा में यहाँ हुआ पुरे ग्राम का कोरोना टेस्ट... ग्रामीणों ने किया...
Wednesday, 12 August 2020
Edit
|ब्यूरो•उमेश्वरपुर|से✍️राजीव साहू|
आज ग्राम उमेश्वरपुर में आमजनता का कोरोना टेस्ट हुआ,जिसमें सभी ग्रामवासीयों और व्यापारियों ने मिलके सहयोग किया, साथ ही सरपंच राम सिंह कंवर एवं उनके अन्य साथियों ने मिलकर टेस्ट कराया!
सरपंच द्वारा सभी ग्रामवासियों एवं व्यापारियों को कोरोना टेस्ट कराने और सपरिवार कोरोना के प्रति सजग रहने को कहा गया,यह जाँच उमेश्वरपुर गांधी चौक स्थित खाद्य सोसाइटी में की गई थी!
ग्रामीणों ने सरपंच से निवेदन करते हुए कहा कि शासन व प्रशासन द्वारा मिलने वाली सुविधा को ध्यान में रखते हुए खाद्य सामग्री का वितरण किया जाये साथ ही सरकार द्वारा दी जाने वाली अन्य सुविधाओं की जानकारी भी ग्रामवासियों तक पहुंचना सुनिश्चित किया जाए!!!