
पांच कोरोना संक्रमित मिलने पर मिलने पर जरही कंटेनमेंट जोन में पुनः हुई वृद्धि...
Tuesday, 11 August 2020
Edit
|ब्यूरो•सूरजपुर|से✍️शशी रंजन सिंह|
सरगुजा के सूरजपुर में संयुक्त कलेक्टर शिव बनर्जी से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील प्रतापपुर के वार्ड क्रमांक 4- न्यू शक्तिनगर कॉलोनी नगर पंचायत जरही में पुनः पांच व्यक्ति 7 अगस्त को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु न्यू शक्तिनगर कॉलोनी नगर पंचायत जरही में आंशिक संशोधन के साथ कंटेनमेंट जोन में वृद्धि की गई हैं!
जिसमें पूर्व दिशा में नन्दू एवं विफल राजवाड़े के कच्चा मकान के, पश्चिम दिशा में एसईसीएल पंप हाउस एवं बाउण्ड्री वॉल तक, उत्तर दिशा में एसईसीएल बाउड्रीवाल तक, दक्षिण दिशा में कॉलोनी का सड़क मार्ग से बढाकर समय प्रताप सिंह के मकान व बैरीकेट्स तक के क्षेत्र को सम्मिलित किया गया हैं!!!