समग्र ब्राम्हण युवा परिषद के युवाओं ने वृक्षों में बंधा  रक्षा सुत्र और....का लिया शपथ...

समग्र ब्राम्हण युवा परिषद के युवाओं ने वृक्षों में बंधा रक्षा सुत्र और....का लिया शपथ...



|ब्यूरो•सूरजपुर|शशी रंजन सिंह|
आज प्रेम एवं स्नेह के त्यौहार रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर समग्र ब्राम्हण युवा परिषद जिला सूरजपुर के द्वारा ,धरा श्रृंगार ,के तहत पौधा रोपड़ किया गया! इस अवसर पर समग्र ब्राम्हण युवा परिषद के जिला अध्यक्ष गौरव मिश्रा ने बताया कि धरा श्रृंगार के अंतर्गत स्वजन संस्थापक सदस्यों के द्वारा इस वर्ष सावन में जो पौधा रोपड़ किया गया था, उसी वृक्ष में आज रक्षा बंधन के दिन पौधों में रक्षा सूत्र बांधकर उनका देख - रेख - सेवा करने का समग्र ब्राम्हण युवा परिषद ने संकल्प लिया! जिसमे जिला अध्यक्ष  गौरव मिश्रा ,उपाध्यक्ष अमन तिवारी ,पंकज तिवारी, विरोचन तिवारी, रमेश तिवारी, मुकेश तिवारी, विक्की तिवारी, रोहित मिश्रा, अरुण मिश्रा, दीनानाथ मिश्रा, ओमप्रकाश दुबे ,मनोज तिवारी, लालसाय, रुदेन, आदि उपस्थित रहे!!!
समाज में ऐसी सोंच से हमारा समाज निश्चित ही वृक्षों के महत्त्व को समझेगा, समग्र ब्राम्हण युवा परिषद नें युवाओं को वृक्षों पर रक्षा सुत्र बांध कर उनके देख-रेख और रख-रखाव की जो पहल की है वो अत्यंत ही सराहनीय है!!!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2


Advertise under the article