
अब यहाँ तहसीलदार सहित 48 लोगों का लिया गया कोरोना सैंपल... जानिए क्या है पूरा मामला...
Wednesday, 5 August 2020
Edit
|ब्यूरो•लखनपुर|से✍️सत्यम साहू|
लखनपुर तहसील कार्यालय में 5 अगस्त दिन बुधवार को तहसीलदार श्रीमती शिवानी जयसवाल के कहने पर लखनपुर स्वास्थ्य अमला के द्वारा तहसील कार्यालय के सभाकक्ष में नायब तहसीलदार सहित 48 लोगों का आरटी पीसीआर मेथड से सैंपल लेकर जिला मुख्यालय भेजा गया है उक्त जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बी एमओ डॉ पी एस केरकेट्टा के द्वारा दी गई है!!!