
सरगुजा में पागल कुत्ते ने 4 वर्षिय बच्चे पर किया जानलेवा हमला...
Wednesday, 12 August 2020
Edit
|ब्यूरो•लखनपुर|से✍️सत्यम साहू|
लखनपुर विकासखंड के ग्राम लटोरी यादव पारा में 12 अगस्त की सुबह लगभग 8:30 बजे पागल कुत्ते ने 4 वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम लटोरी यादव पारा निवासी लालबाबू पिता हीरु राम राजवाड़े उम्र 4 वर्ष घर के सामने खेल रहा था इस बीच पागल कुत्ते ने बच्चे पर हमला करते हुए हाथों को काट लिया माता-पिता ने बीच-बचाव कर पागल कुत्ते अपने बच्चे की जान बचा कर प्राथमिक उपचार के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने बच्चे का उपचार कर रहे रैबिश का इंजेक्शन लगाया। उक्त जानकारी हीरू राम राजवाड़े के द्वारा की गई है!!!