लखनपुर पुलिस नें 24 घंटे में पुलिस ने सामान सहित 24 घंटे में पकड़ा चोर...

लखनपुर पुलिस नें 24 घंटे में पुलिस ने सामान सहित 24 घंटे में पकड़ा चोर...


|ब्यूरो•लखनपुर|सत्यम साहू|
पुलिस ने सामान सहित 24 घंटे में पकड़ा चोर
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लटोरी में संचालित सरस्वती आजीविका संकुल संगठन कार्यालय में बीते 27 जुलाई को अज्ञात चोरों के द्वारा कंप्यूटर कूलर कुर्सी इत्यादि 49700 रुपये लगभग का समान चोरी कर ले जाया गया था जिसकी रिपोर्ट कार्यालय लेखापाल श्रीमती नोहर कुमारी पति राजेश्वर प्रसाद ने लखनपुर थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। लखनपुर पुलिस ने मुस्तैदी के साथ तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर 3 अगस्त को चोरी में संलिप्त जंमगला  निवासी 45 वर्षिय मुन्ना पावले पिता स्वर्गीय रामचरण पावले  को कंप्यूटर सेट बरामद करते हुए गिरफ्तार न्यायिक रिमांड में भेजा गया है अन्य सामानों की पुलिस द्वारा पतासाजी की जा रही है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2


Advertise under the article