महान 2 में कोयला लोड कराते समय ट्रक मालिक से झड़प गुंडों ने जान से मरने की दी धमकी....

महान 2 में कोयला लोड कराते समय ट्रक मालिक से झड़प गुंडों ने जान से मरने की दी धमकी....



|ब्यूरो•राजपुर|धीरज सिंह|
बीते दिन महान2 खदान में रविवार को कोयला लोड कराने गए एक ट्रक मालिक के साथ दो चार पहिया वाहनों में आए एक दर्जन से अधिक लोगों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी! इस घटना के दौरान वहां मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव भी किया, पीडित ट्रक मालिक ने मामले की लिखित शिकायत राजपुर थाने में दर्ज कराई एयर उचित कार्यवाही की गुहार लगाई है!
घटना बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भदार के निवासी दिलीप मांझी के साथ हुई है, पीड़ित दिलीप मांझी ने थाने में लिखित शिकायत करते हुए जानकारी दी कि वह निजी वाहन से कोयला ट्रांसपोर्टिंग का व्यवसाय करता है, विगत 8-10 दिन से डीजल के दामों में वृद्धि एवं अन्य कारणों से महान दो माइंस में ट्रक मालिकों का कोयला ढुहाई का दर बढ़ाने हेतु कोयला व्यवसायियों से गतिरोध बना हुआ था, संभागीय ट्रक मालिक सोसिएशन द्वारा भी ट्रक मालिकों की मांग को जायज बताते हुए इस दिशा में बातचीत की जा रही थी!
इसी बिच 02 अगस्त को दोपहर लगभग १२ बजे दिलीप मांझी महान दो माइंस से अपने ट्रक में कोयला लोड कराने ड्राइवर मकसूद के पास खड़ा था, तभी दो चार पहिया वाहन में एक दर्जन से अधिक लोग वहां पहुंचे दिलीप मांझी को धमकाते हुए कहा कि गाड़ी का किराया नहीं बढ़ाया जाएगा, तुम दूसरे गाड़ी वालों को भी भडक़ा रहे हो, अगर ज्यादा राजनीति करोगे तो जान से मार देंगे। उन्होंने दिलीप को पुराने भाड़ा पर ही माल ढुहाई करने की धमकी दी। 
आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज:
इस घटना के बाद इस पूरे मामले में दिलीप मांझी ने राजपुर थाने में चार नाम के खिलाफ सहित अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए कार्रवाई की मांग की है, इस घटना से वह काफी भयभीत भी हो गया है और आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्यवाही करने की मांग कर रहा है!!!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2


Advertise under the article