बैकुण्ठपुर:- अभिषेक होंगे गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के नये ब्लॉक उपाध्यक्ष...

बैकुण्ठपुर:- अभिषेक होंगे गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के नये ब्लॉक उपाध्यक्ष...

|ब्यूरो•न्यूज़| गोड़वाना गणतंत्र पार्टी नें अपनें बैकुण्ठपुर ब्लॉक से युवा नेता अभिषेक शेरगी को ब्लॉक उपाध्यक्ष पद हेतु चयनित किया है, अभिषेक समाज में युवाओं के लिए एक फिटनेस आईकन हैं उनकी सेहत की जानकारी सदैव युवाओं का मार्गदर्शन करती रही है!!!

राष्ट्रहित एवं समाजहित में अभिषेक बहोत ही लम्बे समय से कार्यरत हैं, यह जिम्मेदारी मिलने पर अभिषेक काफी उत्साहित हैं; उन्होंने कहा वे नये दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करेंगें! अभिषेक को यह पदभार गोड़वाना गणतंत्र पार्टी की ओर से बैकुण्ठपुर ब्लॉक अध्यक्ष उदय सिंह सिंगराम जी ने पत्र क्रमांक 01Q/GGP/ के माध्यम से दिनांक 07/07/2020 को आदेशित किया है!
अभिषेक नें सोशल मीडिया पर बताया कि वे गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के किन आदर्शों से प्रभावित हुए उन्होंने कहा;
"गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जल जंगल जमीन और जनता की बात करता है यह विचारधारा मुझे बहुत ही अच्छा लगा मेरे दिल को छू गया मैं जिस समाज में रहता हूं जिस जगह पर रहता हूं और जिस क्षेत्र से मैं आज उस क्षेत्र को हम जैसे युवाओं की जरूरत है अब मैं तो कहता हूं हर युवा को एक अच्छे विचारधारा की पार्टी में आना चाहिए  जिससे युवा वर्ग मिलकर इस हमारे क्षेत्र विधानसभा जिला देश और राष्ट्र की बागडोर संभाल सके और देश का नेतृत्व कर सके ताकि हमारा क्षेत्र और राष्ट्र आगे बढे़!"


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2


Advertise under the article