अंबिकापुर में तीन नए कन्टेनमेंट जोन घोषित...

अंबिकापुर में तीन नए कन्टेनमेंट जोन घोषित...



|ब्यूरो•रायपुर|✍️अविनाश कुमार|
अंबिकापुर जिला दंडाधिकारी एस के झा के द्वारा अम्बिकापुर नगरपालिका में तीन नए कोरोना संक्रमित मिले ये नए कोरोना पॉज़िटिव अंबिकापुर में के वार्ड क्रमांक 15 जोड़ा पीपल के पास, वार्ड क्रमांक 42 दर्रीपारा एवं वार्ड क्रमांक 21 बौरीपारा में एक एक कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि होने के बाद तीनो वार्डो को संक्रमण से बचाने के लिए  कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है!

इस कन्टेमेंट क्षेत्र में सभी तरह की दुकानों एवम् वाहनों के आवागमन को आगामी आदेश तक पूर्णतः बंद रखा जाएगा, केवल मेडिकल इमरजेंसी पर ही लोगो को घर से बाहर निकलने कहा गया है! तीनो कन्टेनमेंट जोन पर नजर रखने के लिए लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी!!!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2


Advertise under the article