भाजपा विधायक भिमा मंडावी के हत्या कांड से जुड़े तीन नक्सली आरोपी गिरफ्तार ...

भाजपा विधायक भिमा मंडावी के हत्या कांड से जुड़े तीन नक्सली आरोपी गिरफ्तार ...


|ब्योरो•जगदलपुर|शशी रंजन|

 जगदलपुर। दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक भीमा मंडावी की हत्या में शामिल तीन नक्सलियों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार को नकुलनार के लक्ष्मण जायसवाल, अरनपुर इलाके के ककाड़ी गांव के रमेश कुमार कश्यप और किरंदुल इलाके के टिकनपाल की लिंगे ताती को गिरफ्तार कर एनआईए कोर्ट में पेश किया, जहां से इन्हें सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
  बता दें कि विधायक भीमा मंडावी नौ अप्रैल 2019 को लोकसभा चुनाव के प्रचार से लौट रहे थे। दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र के श्यामगिरी गांव के पास नक्सलियों ने उनकी गाड़ी को विस्फोट से उड़ा दिया था। इस घटना में भीमा मंडावी के साथ उनकी सुरक्षा में तैनात छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के चार जवानों की मौत हो गई थी।


इस मामले में 10 अप्रैल 2019 को कुआकोंडा थाने में नक्सलियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 147, 148, 149302396307 और 120-बी, शस्त्र अधिनियम की धारा 25 और 27, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3, 5, 13 (1) (ए), ए (पी), 38 और 39 के तहत एफआइआर दर्ज की गई थी। शहीद जवानों के हथियार भी नक्सली लूट ले गए थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2


Advertise under the article