देर रात अंबिकापुर से सात, सूरजपुर से चार एवं जशपुर से एक कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि...

देर रात अंबिकापुर से सात, सूरजपुर से चार एवं जशपुर से एक कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि...




|ब्यूरो•सरगुजा|✍️शशी रंजन सिंह|
छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर COVID 19  ने देर रात अपने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सरगुजा जिले से देर सात नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है,  इन सात संक्रमितों में से पांच संक्रमित अंबिकापुर से ही हैं! ये पांचो संक्रमित अंबिकापुर से है जिनमे तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं, दोनो संक्रमित महिलाओं में से एक 22 वर्षीय युवती और एक 61 वर्षीय महिला है, वहीं तीन पुरुषो में से 24 वर्षीय युवक, 28 वर्षीय युवक और 29 वर्षीय युवक शामिल है, शेष दो मरीजों की जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है!!!

अंबिकापुर के अलावा सूरजपुर जिले से भी 4 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी! इसके अलावा कल ही  जशपुर जिले से भी एक संक्रमित मरीज मिला है!!!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2


Advertise under the article