भीमा मंडावी मर्डर केस में एनआईए‌ नें तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार...

भीमा मंडावी मर्डर केस में एनआईए‌ नें तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार...




|ब्यूरो•दंतेवाड़ा| 
दंतेवाड़ा जिले के बीजेपी विधायक रहे भीमा मंडावी के हत्या मामले में एनआईए को बड़ी सफलता मिली है, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने तीन संदिगध आरोपियों को गिरफ्तार किया है! तीनो आरोपियों को सात दिनों के पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है!

एनआईए ने जिन आरोपियों को पकड़ा है उनमें  दंतेवाड़ा से लक्ष्मण जायसवाल, अरनपुर इलाके से रमेश हेमला तथा किरंदुल इलाके से कुमारी लिंगे को गिरफ्तार किया था, इन तीनो आरोपियों को एनआइए ने कोर्ट में पेश किया! कोर्ट ने तीनो आरोपियों को सात दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है!


गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के पहले 9 अप्रैल को भीमा मंडावी की हत्या कथित तौर पर भाकपा नक्सवादियों के द्वारा की गई है, भीमा मंडावी उस समय दंतेवाड़ा से बीजेपी के विधायक पद पर पदस्थ थे, बीते वर्ष 09 अप्रैल 2019 को नक्सलियों के एक हमले में दंतेवाड़ा के विधायक भीमा मंडावी की मौत हुई थी!
जानकारी के मुतबिक इस हमले के लिए नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किए थे, जिसकी चपेट में आने से भिमा मंडावी, उनके ड्राइवर और सेना के चार जवान शहीद हो गए थे !

तीनो आरोपियों में से एक लक्ष्मण साव की दुकान है जानकारी के मुताबिक उसने ही नक्सलियों को आईआईडी और केबल उपलब्ध कराया था, वहीं बाकी दो आरोपियों में से एक रमेश हेमला ने जोकि पूर्व में सरपंच था, वह अपने सहयोगी कुमारी लिंगे के साथ ही मिल कर नक्सलवादियों को जानकारी मुहैया कराने का कार्य करता था!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2


Advertise under the article