
महान 2 खदान से कोल परिवहन ठप.....
Wednesday, 29 July 2020
Edit
|फील्ड रिपोर्टर |✍️धीरज सिंह|
संभागिय ट्रक मालिक संघ व्दारा महान 2 खदान मे भाड़ा वृद्धी को लेकर अनिश्चीतकालिन हडताल पर महान खदान के गेट पर सैकड़ो ट्रक मालिक धरने पर बैठ गए है।संघ के संभागिय अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी का कहना है की डिजल की रेट आसमान पर पहुंच गई है! जब तक भाड़ा मे वृद्धी नही होती है तब तक ना हम गाड़ी चलाएंगे और ना किसी की गाड़ी खदान मे लगने देंगे।
उन्होने कहा कि संभाग के सभी गाड़ी मालिक युनियन का सहयोग कर रहे है।और सभी गाडी मालिको के सहयोग से संभाग की सैकडो गाड़ीयो का पहिया थम गया है।हड़ताल मे सरगुजा, सुरजपुर, बलरामपुर, रामानुजग़ज, लखनपुर के गाडी मालिक उपस्थित है।