कोरिया में पुलिस सुबह से अलर्ट पर, की यह कार्यवाही

कोरिया में पुलिस सुबह से अलर्ट पर, की यह कार्यवाही

पुलिस ने छुडाए क्रिकेटरों के छक्के...

https://www.cnblive.com

लाॅकडाउन के बीच जब छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के कोरिया जिले में धारा 144 लागू होनें के पश्चात कुछ लोगों के सामूहिक रूप से क्रिकेट खेलनें की सूचना जब पुलिस प्रशासन को मिली तब प्रशासन के जवानों नें मौके पर पहुँच कर उचित कार्यवाही की।

यहाँ का है पूरा मामला :-

यह पूरा मामला है कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर अंतर्गत पटना पंचायत का जहा शर्मा चौक स्थित स्टेडियम में कुछ लोग सामुहिक रूप से इकठ्ठा हो कर क्रिकेट खेल रहे थे, इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के जवान सुबह करीब 7.55  पर स्टेडियम टर पहुँचें और इन लोगों को नास्ता करानें लगे। पुलिस को देख इन क्रिकेटरों नें भागना शुरू कर दिया, कई अपराधियों नें अपनें टू-व्हीलर वाहन वहीं छोड कर भागना उचित समझा। 

पुलिस ने मौके से जब्त किया यह:- 

पुलिस ने मैके से चार गाडियों को जब्त किया इनमें 3 बाईक और 1 स्कुटी जब्त की गई है। ऐसे में सवाल यह उठता है की पटना के यह खिलाड़ी आखिर क्यों कोरोना वायरस से फैलनें वाले संक्रमण के प्रति जागरूक नहीं है। इनकी यह लापरवाही पुरे पटनावासीयों को झेलनी पड़ सकती है।

ऐसे में यह दायित्व आम जनता का भी है कि यदी उनके घरों के आस पास कोई भी सामुहिक रूप से इकठ्ठा हो रहें हो तो आपको तत्काल पुलिस से इसकी शिकायत करनी चाहिए।

घर पर रहें, सुरक्षित रहें. 

कोरोना के प्रति जागरूकता फैलानें में यदि आप भी  सहयोग करना चाहते हैं तो आज ही हमसे संपर्क करें, हम आपके आईडिया, लेख, पेन्टिग या अन्य सुझावों को जनता तक अपने न्यूज वेब पोर्टल के माध्यम से पहुँचाएंगे। 
तो आज ही आप कोरोना के प्रति जागरूकता फैलानें के लिए लेख, पेन्टिग या अन्य सुझावों को तथा स्वयं की एक फोटो भी हमे ईमेल करें, हम आपके फोटो के साथ उस पोस्ट को जनता तक पहुँचाएंगे। 

हमारा ईमेल है :- cskp0777@gmail.co

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2


Advertise under the article