
जल संसाधन के अधूरे काम गर्मी की खेती कैसे करें किसान
Monday, 17 February 2020
Edit
जल संसाधन के अधूरे काम गर्मी की खेती कैसे
करें किसान...
![]() |
File Photo |
¦विनोद कुमार¦संवाददाता¦
¦छत्तीसगढ़ न्यूज ब्यूरो¦
¦छत्तीसगढ़ न्यूज ब्यूरो¦
बोरवेल के अधूरे काम से नाराज किसान!!!
छत्तीसगढ़ में विगत चुनाव के पूर्व छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में बोरवेल का काम कराया गया था जिनमें से कुछ बोरवेल में तो मोटर लगवाया गया है परंतु कई क्षेत्रों में बोरवेल में अभी तक मोटर नहीं लगवाया गया है ।
चुनाव बीते इतने दिन बाद भी जल संसाधन की अनदेखी यहां पर देखी जा रही है जिस कारण किसान अपनी खेती को लेकर बेहद परेशान है।
गर्मी के समय की जाने वाली खेती- चुकंदर, तरबूज, खीरे, मक्का, हरी सब्जियां आदि जैसे कृषि कार्य ठप होने के कगार पर हैं।
जल संसाधन समेत छत्तीसगढ़ शासन की की अनदेखी से गर्मियों के सीजन में मिलने वाली हरी सब्जियों से आप वंचित रह सकते हैं अन्यथा आपको सब्जियों के भारी कीमतों का सामना करना पड़ सकता है।
आप सभी से निवेदन है कि किसानों कि मदद करें।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏