
परेशानीयों के बीच इंजीनियरिंग काॅलेज के छात्रों ने भरा आफलाईन परीक्षा फार्म...
Saturday, 22 February 2020
Edit
आज था अंतिम दिन विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग काॅलेज में परीक्षा फार्म भरनें हेतू...
![]() |
फाईल फोटो :- फाॅर्म जमा करते शिक्षक |
¦छत्तीसगढ़ न्यूज ब्यूरो¦
अंबिकापुर :- विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग काॅलेज लखनपुर अंबिकापुर के छात्रों को छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय से संबद्धता के पश्चात आफलाईन फार्म भरनें का एक अंतिम मौका दिया था, आज फार्म भरनें का अंतिम दिन था।
![]() |
फाईल फोटो :- 5.30 बजे के बाद भी फार्म जमा करनें के लिए परेशान होते छात्र |
आज फार्म जमा करनें के लिए छात्रों की लम्बी कतार देखने को मिली, तकरीबन शाम के 06:00 बजे तक फार्म जमा करनें के लिए छात्रों की लम्बी कतार देखने को मिली। छात्रों को छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय से संबद्धता के पश्चात आफलाईन फार्म भरनें पर कम शुल्क जमा करनी पडी़, छात्र इससे काफी खुश नज़र आ रहे थे क्योंकि इससे पहले संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय अंबिकापुर से संबद्ध होनें पर छात्रों को 1500 रू. तक देना होता था। अब छात्रों को तीन विषयों में बैकलाॅग के लिए 345 रू. ही देय होगा।।।
![]() |
फाईल फोटो 03 |
इस कारण फार्म जमा करनें में हुई दिक्कत :-
विश्वविद्यालय अध्ययन शुल्क में हेरा फेरी करनें वाले छात्रों के कारण काॅलेज प्रबंधन ने हर छात्र के शुल्क रसीद की बारिकी से जाँच की, जिसके पश्चात परीक्षा फार्म जमा लिया गया।
शनिवार, 22 फरवरी 2020.
अपनें गाँव गली से संबंधित न्यूज पोस्ट करानें हेतु हमसे संपर्क करें,,,
हम पर्सनल एडवर्टाइजमेंट भी करते हैं, अपने कार्य अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचानें के लिए आज ही हमसे संपर्क करें!!!