छग सहायक शिक्षक फैडरेशन की 4 सूत्रीय मांग...

छग सहायक शिक्षक फैडरेशन की 4 सूत्रीय मांग...

छग सहायक शिक्षक फैडरेशन की 4 सूत्रीय मांगों के लिए, सभी विधानसभा विधायकों को सौंपा ज्ञापन...

¦अविनाश कुमार¦संपादक¦
   ¦छत्तीसगढ़ न्यूज ब्यूरो¦ 
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के द्वारा प्रदेश के 90 विधानसभा के विधायकों को अपनी 4 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौपा गया। इसमें वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, अनुकंपा नियुक्ति एवं संविलियन ले कर आगामी बजट में प्रावधान किया जा सके। छग सहायक शिक्षक फेडरेशन शिक्षकों के हित में सदैव शासन के समक्ष अपनी बात रखता आया है। इसी कड़ी में छग सहायक शिक्षक फेडरेशन ने सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो, विधायक प्रतिनिधि बैकुंठपुर एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर डोमन सिंह को सौपा। ज्ञापन सौंपने के दौरान संभाग अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष विश्वास भगत, कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश शर्मा, संरक्षक रविन्द्रनाथ तिवारी, विष्णु प्रताप सिंह, जिला संयोजक संजय सिंह ठाकुर वकेसरी पैकरा, मीडिया प्रभारी मो. नय्यर अंसारी, ब्लाक अध्यक्ष शेख सलमान, ब्लाक सचिव हीरा लाल पैकरा, जिला कोषाध्यक्ष रामदेव विश्वकर्मा, जिला सचिव शशि भूषण पांडेय, जिला सहसचिव पुष्पराज सिंह, दीपक तिर्की, संगठन मंत्री अशोक ठाकुर, सुरेश मानिकपुरी, भगवान सिंह, नीतिन शर्मा सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।।।

https//www.newsadd.xyz/

वेतन विसंगति दूर करने की मांग कर रहे शिक्षाकर्मी :-

नियुक्ति तिथि से प्रथम 10 वर्ष की सेवा की गणना कर क्रमोन्नति वेतनमान मिलना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। संविलियन के बाद हमारी पंचायत विभाग की सेवा को शून्य कर दी गई है तथा 1 जुलाई 2018 से हमें शिक्षा विभाग का कर्मचारी बताकर हमारी सेवा को 1 जुलाई से मान्य किया जा रहा है, इससे क्रमोन्नति वेतनमान के लिए हमें आगामी 10 वर्ष अर्थात 2028 तक इंतजार करना पड़ेगा, जो पूर्णतः गलत है। 

नियमानुसार प्रथम नियुक्ति तिथि से प्रथम 10 वर्ष में क्रमोन्नति मिलनी चाहिए, वेतन विसंगति दूर कर समानुपातिक वेतन आज प्रदेशभर 1 लाख 9 हजार शिक्षाकर्मी वर्ग 3 वेतन विसंगति की मार झेल रहे हैं, जिनके कारण इन्हें प्रत्येक माह 12 से 17 हजार रूपए तक का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। नियमानुसार शिक्षाकर्मी वर्ग 3 का पेस्केल 9300-4200 होना चाहिए, लेकिन हमें मात्र 5200-2400 का वेतनमान मिल रहा है, हमें 9300-4200 का वेतनमान स्वीकत किया जाए।वर्ष बंधन मक्त कर संविलियन में 8 वर्ष का बंधन लगाने के कारण अभी भी प्रदेश के लगभग 26 हजार शिक्षाकर्मी संविलियन से वंचित रह गए हैं, जिससे कि इन्हें प्रत्येक माह 15 से 20 हजार तक का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है, सविलियन में वर्ष बंधन समाप्त कर सभी
शिक्षाकर्मियों का सविलियन किया जाए। अनुकंपा नियुक्ति 3500 दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजन को आज तक अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिल पाई है।


News Source:- हरिभूमि / कोरिया भूमि (समाचार पत्र)

   बिलासपुर, शनिवार, 22 फरवरी 2020.

Https//www.newsadd.xyz/

अपनें गाँव गली से संबंधित न्यूज पोस्ट करानें हेतु हमसे संपर्क करें,,,

हम पर्सनल एडवर्टाइजमेंट भी करते हैं, अपने कार्य अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचानें  के लिए आज ही हमसे संपर्क करें!!! 


अविनाश कुमार

 संपादक 

 छत्तीसगढ़ न्यूज ब्यूरो


संपर्क सूत्र :- (+91)-7999-812-811.

ईमेल एड्रेस:- Avinashyadav75002@gmail.Com

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2


Advertise under the article