
भगवा हिन्दू क्रांतिदल नें सौंपा ज्ञापन ...
Tuesday, 23 July 2019
Edit
भगवा हिन्दू क्रांतिदल ने सूरजपुर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन...
![]() |
ज्ञापन सौंपने आए भगवा हिन्दू क्रांतिदल के सदस्य |
|अविनाश यादव|संपादक|
भगवा हिन्दू क्रांतिदल के सदस्यों नें ग्राम सरहरी में जिन्दा बैल की चमडी काटनें जैसे निर्लज्जतापूर्वक कार्य करनें वाले अपराधियों के खिलाफ 24 घण्टें के बाद भी कोई कार्यवाही न होने पर आक्रोश प्रदर्शन किया तथा उक्त मामले की जानकारी कलेक्टर महोदय (सूरजपुर) को दी!!!
बिते 22 जूलाई सोमवार के दिन ग्राम पंचायत सरहरी, प्रतापपुर में एक जिन्दा बैल का चमडी काट लिया गया था, यह बैल महेश भुईया आत्मज सनूप भुईया का था जो प्रतापपुर के एक ग्राम सरहरी के निवासी हैं ;
बैल की हालत काफी गंभीर थी उसके दोनों पेट के नजदीक ही काटा गया था, प्रतापपुर में पर्याप्त चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध न होने पर वहाँ मौजूद भगवा हिन्दू क्रांतिदल तथा गौ रक्षा समिति के सदस्यों नें बैल को पशु चिकित्सालय अंबिकापुर अच्छे ईलाज के लिए भेज दिया था।
![]() |
ज्ञापन पत्र |
परन्तु 24 घंटो के बाद भी अच्छे से कानूनी कार्यवाही न होने से हिन्दू क्रांतिदल के सदस्यों में काफी नाराजगी व आक्रोश नजर आई, सदस्यों ने कलेक्टर महोदय से इस मामले की शिकायत करते हुए ज्ञापन पत्र भी सौंपा।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष फलेश्वर यादव, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुषमा यादव जी, जिला प्रभारी शिवचरण जी और काफी संख्या में सदस्यगण भी उपस्थित रहे;
![]() |
रिपोर्ट दर्ज कराते कार्यकर्ता |
सावन के शुभ अवसर पर भोलेनाथ के सवारी बैल के साथ ऐसे कृत्य को करनें से लोगों की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुँचा है, इस मामले को गंभीरता से लेनें का आश्वासन कलेक्टर महोदय द्वारा दिया गया है।।।
.