
Bijali ka poll gira rod pe badee gadi ke aane Jane me pareshani
Wednesday, 5 June 2019
Edit
ग्राम अमहर के रोड़ पर गिरा बिजली का पोल यातायात ठंप होने पर ग्रामीणों ने मिलकर निकाला समाधान।
*आज दिनांक:-06/06/2019 को ग्राम पंचायत अमहर मे टूट गया बिजली का पोल*
*जिसके कारण आने - जाने के रास्ते पुरी तरह से हुई बंद/विषेशकर बडी गाड़ियाँ तो आ जा हि न सकी*
*बिजली विभाग इस मामले को गम्भीरता से लेकर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकाले*
*और एसी घटना तब देखने को मिलती है जब तेज हवा और भारी बरसात होती हैं।*
*हमे यह सूचना तब मिली जब श्रीमान धनंजय कुमार जी के ओर से /जिन्हों ने बताया कि यैसी और भी बिजली के खम्भे है जो कि कभी भी गीर सकती हैं विभाग के क्रम चारीयो को निवेदन है कि जल्द से जल्द उस खम्भे का मरम्मत कराए*
*और बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत अमहर मे 2 खम्भे टूटे पडे है*
*अब देखना यह भी है कि कितनी जल्दी बिजली विभाग इस समस्या का निवारण करती है*
दोस्तों अगर आप भी अपने आसपास की खबर चाहते हैं तो इस लिंक पर जाएं...
धन्यवाद।
🙏🙏🙏🙏🙏