भीषण गर्मीं के बीच पानी की कमी से परेशान हो रहे ग्रामीणों नें शौपा ज्ञापन...
Tuesday, 21 May 2019
Edit
भीषण गर्मीं के बीच पानी की कमी से परेशान हो रहे ग्रामीणों नें शौपा ज्ञापन...
आवेदन लेते हुए जिला पंचायत सदस्य महोदय, |
कोरिया |अविनाश कुमार |
भीषण गर्मीं के बीच पानी की कमी से परेशान हो रहे ग्रामीणों नें शौपा ज्ञापन...
पिछले कई महीनों से पानी के लिए परेशान हो रहे ग्रामीणों नें जिला पंचायत सदस्य श्री रामकृष्ण साहु जी को ज्ञापन शौंपा और अपनी परेशानीयों को साझा किया इस बीच "शिक्षा, सांस्कृतिक तथा सामाजिक विकास एवं रक्षण समिति छत्तीसगढ़" (NGO) के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे तथा ग्रामीणों की समस्या को लेकर जिला पंचायत सदस्य रामकृष्ण साहु जी को लिखित में आवेदन दे कर मामले को गंभीरता से लेनें को कहा,आवेदन पढ़ते जिला पंचायत सदस्य महोदय, |
श्री रामकृष्ण जी नें सभी को आश्वासन देते हुए जल्द से जल्द मरम्मत का कार्य करानें को कहा है। साथ ही उन्होने अन्य जरूरी मुद्दों पर भी चर्चा की तथा हर संभव सहायता करनें की बात कही।
यह है पुरा मामला:-
NGO द्वारा दिया गया ज्ञापन पत्र |
ऐसी ही पानी की एक समस्या सामनें आई है बैकुण्ठपुर ब्लाॅक के डकईपारा ग्राम के वार्ड क्रमांक 04 में, यहाँ कहने के लिए तो हैण्डपम्प भी है और पानी सप्लाई के लिए पाइप लाइनें भी बिछाई गई हैं परन्तु हैण्डपम्प पिछले कुछ सालों से बिगड़ी हालत में है और पाइप लाइन में तो आज तक पानी की सप्लाई ही नहीं हुई है।
ऐसे में यहाँ के निवासीयों को पानी के लिए एक कुएँ का सहारा ही इतने दिनों तक था पर अब गर्मी बढ़नें के साथ ही भूजल स्तर घटनें लगा है और ग्रामीणों को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
अब तक क्यों नहीं हुई कार्रवाई :-
खराब पड़ा हैण्डपम्प, |
हमारी न्यूज का हुआ असर:-
प्रकाशित खबर का अंश, |
हमारी वेबसाइट की विशेष संस्करण लापरवाह कौन, पर इस मामले को हमनें सबके सामने पेश किया था, जिसे पढ़ कर सामाजिक संस्थाएँ सामनें आ रही हैं ।
"शिक्षा, सांस्कृतिक तथा सामाजिक विकास एवं रक्षण समिति छत्तीसगढ़ (NGO)* :-
शिक्षा, सांस्कृतिक तथा सामाजिक विकास एवं रक्षण समिति छत्तीसगढ़ का चिन्ह, |
इस संस्था नें मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा है, साध ही ग्रामीणों को साथ लेकर इस संस्था के पदाधिकारीयों ने जिला पंचायत सदस्य को लिखित ज्ञापन पत्र दिया है।
• • • • •