
लापरवाह कौन? विशेष न्यूज संस्करण/ पानी के लिए जूझ रहे हैं कोरिया जिले के डकईपारा में लोग | Water Problem in Koriya, Dakaipara
Tuesday, 19 March 2019
Edit
कोरिया जिले के ग्राम पंचायत डकईपारा के लोग हो रहे पानी के लिए परेशान!!!
![]() |
लापरवाह कौन? विशेष संस्करण |
जैसे जैसे गर्मी का मौसम नजदीक आ रहा है हर तरफ बिजली और पानी की समस्या देखनें को मिल रही है, ऐसी ही एक समस्या से कई महीनों से जूझ रहें हैं कोरिया जिले में बैकुण्ठपुर ब्लाॅक के एक ग्राम डकईपारा के निवासी।
यहाँ देखा जाय तो जल विभाग नें काफी सुविधा प्रदान कि है, मगर पानी के लिए जो पाईप लाईन बिछाई गई थी वह काफी समय से खराब पडी़ हुई है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस गाँव के लोगों में काफी नाराजगी प्रसाशन के विरूद्ध देखनें को मिला।
यहाँ के लोगों का कहना है कि:-
"सरकार बदल गयी फिर भी आज तक पानी के पाईप के मरम्मत के लिए कोई नहीं आया"?
"कोरिया जिले में जल विभाग के अधिकारीयों को यह बात समझना चाहिए कि जब पानी ही नहीं आएगा तो हम उनके लगाए नलों व अन्य सुविधाओं का लाभ कैसे उठाएंगे"???
ग्रामीणों की बात सुन कर यही लगता है कि अब तक जितनी भी सुविधाएं यहाँ उपलब्ध कराई गयी है उनकी देख रेख करनें के लिए संबंधित अधिकारी उतनी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं जितनी उन्हें दिखानी चाहिए।
अगर यहाँ के लोगों कि माने तो इन्होंने मरम्मत करवाने के लिए काफी प्रयास किया, मगर आज तक विभाग द्वारा आर्थिक समस्याओं के कारण पानी की समस्या को सुधारा नहीं गया है।
वहीं दूसरी ओर बढ़ती गर्मी के कारण कुछ हैंडपम्प खराब हो गयी हैं परन्तु अब तक यहाँ कि पंचायत ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया है। वही यहाँ वार्ड क्रमांक 04 में एक हैंडपंप बिगडा़ हुआ है, यह हैंडपंप खास इस लिए है क्योंकि यह हैंडपंप वार्ड नम्बर 04 के पंच महोदय के घर के पास ही खराब पड़ा हुआ है, इसके बाद भी अब तक इसकी मरम्मत पर कोई ध्यान नही दिया गया है।
इस ग्राम के लोगों की माने तो 03 से 04 हैंडपम्प ऐसे ही खराब पडा हुआ है, पर प्रशासन के कोई भी अधिकारी इनकी मरम्मत नहीं करा पाए हैं।
ऐसे में कुछ सवाल खड़े होते हैं :-
1•}- क्या पानी की उत्तम व्यवस्था का ध्यान रखना यहाँ के पंचायत कि जिम्मेदारी नहीं है?
2•}- क्या ग्रामिणों के लिए प्रशासन और जल विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं है?
3•}- क्या यहाँ के ग्रामिणों को पानी के लिए भी संघर्ष करना पडेगा?
प्रिय पाठकों हमारे विशेष संस्करण लापरवाह कौन? के इस विशेष अंक में आपनें देखा सत्ता और अधिकारियों के लापरवाही की कहानी, एक और ऐसी ही न्यूज के लिए बनें रहें न्यूज एड छ.ग. की इस वेबसाइट से।
°धन्यवाद°
.................•................•...............•...................
#• PPHT से संबंधित जानकारी हेतू यहाँ टच करें।।।