
To yhan banega 648 Crores ka modi-ambani airport.,.,.
Wednesday, 6 March 2019
Edit
यहाँ बनेगा 648 करोड़ रुपये की लागत से...
![]() |
° |
क्या आप जानते हैं हमारे देश के सबसे बड़े राजनेता माननीय प्रधानमंत्री श्रीमान मोदी जी और देश के सबसे बड़े उद्योगपति माननीय अनिल अंबानी जी नें मिल कर हमारे देश के प्रधानमंत्री महोदय के निज निवास स्थान गुजरात को 648 करोड़ रू. की नई सौगात दी है।
इस योजना के तहद गुजरात के राजकोट के हिरासार में 648 करोड़ रुपये की लागत से एक एअरपोर्ट का निर्माण अनिल अंबानी कि रिलाइंस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी करायेगी।
इस एअरपोर्ट के करीब ही फायर स्टेशन, इमरजेंसी वाॅटर पूल, हवाईअड्डा के चारो ओर उचित लाईटिंग की सुविधा, और अन्य खरीद व निर्माण कार्य शामिल हैं।
कैसे मिला निर्माण कार्य का कांट्रैक्ट:-
जानकारी के मुताबिक यह कान्ट्रेक्ट Reliance Infrastructure, Afcons कंपनी और L&T कंपनी जैसी नामचीन कंपनियों के बीच कांट्रैक्ट की रेस के बाद अब रिलाइंस कंपनी को मिल ही गयी है।
यह सभी निर्माण कार्य 30 महीनों में पूर्ण करनें की समय सीमा तय की गई है।
क्या बातें हो रही हैं राजनीति गलियारों में :-
राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर फिर से मोदी और अंबानी जी के दोस्ती की बातें सुनने को मिल रही है।
इससे पहले भी राजनीति में कई बार मोदी-अंबानी दोस्ती और साठगांठ के किस्से सुननें को मिले हैं।
अब सच्चाई क्या है यह तो सरकार और कारोबार वाले ही जानें, हमें तो खुशी है कि 648 करोड़ की लागत से गुजरात में विशालकाय हवाईअड्डा का निर्माण कार्य होनें जा रहा है।।।