The engineering college will not get the technical university.

The engineering college will not get the technical university.

इंजीनियरिंग काॅलेज को नहीं मिल पाएगी तकनीकी विश्वविद्यालय से संबद्धता.,.,. 

VEC Lakhanpur 

गैर तकनीकी विवि से ही जुडा़ रहेगा विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग काॅलेज लखनपुर, स्वामी विवेका नन्द तकनीकी विश्वविद्यालय से नही जुडेगा सरगुजा संभाग का विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग काॅलेज।
जी हाँ वर्तमान में संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय अंबिकापुर से संबद्ध इंजीनियरिंग काॅलेज को भिलाई के तकनीकी विवि CSVTU से जोड़ने के प्रस्ताव को राज्य शासन नें साफ तौर से ठुकरा दिया है।
इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग के अपर सचिव रविंद्र मेढे़कर ने लिखित रूप से पत्र लिख कर सांसद कमलभान सिंह को इस विषय में सूचित कर दिया है।


#• संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय / सरगुजा विश्वविद्यालय के वार्षिक परीक्षाओं से संबंधित जानकारी हेतू यहाँ टच करें...


ये मानें जा रहे हैं कारण:-


सांसद के उच्च शिक्षा विभाग में इंजीनियरिंग काॅलेज के प्रबधक अधिकारी की मानें तो, कॉलेज वर्तमान समय में जिस संस्था के अधिन है वहाँ का विवि प्रबंधन समिति शुरूआत से ही इस प्रस्ताव के खिलाफ है तथा निरंतर विरोध भी करता आ रहा ।
ऐसे में काॅलेज प्रबंधन समिति को निराशा ही मिल पाई है । साथ ही कॉलेज में पढ़ने वाले हजारों छात्रों को भी इस फैसले से निराश होना पड़ा है।।।

#• रोजगार संबंधी जानकारी / रोजगार मेले का अंतिम चरण 06/03/19 को होगा संपन्न,,,

 कॉलेज द्वारा संचालित कोर्स:-


वर्तमान में यहाँ 5 ब्राँच में  बीई का कोर्स होनें के अलावा कई ब्राँचों मे एम टेक की पढाई भी होती है , ऐसे में CSVTU से संबद्ध न होनें के कारण विद्यार्थीयों को अत्यंत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।।।


......................•..................•..................•....................


#• माध्यमिक शिक्षा मण्डल के 10वीं बोर्ड पेपर से जुड़ी बात जाननें के लिए यहा टच करें...


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2


Advertise under the article