
IPL 2019 Update, स्टेडियम में युवराज सिंह हुए भावुक.।
Thursday, 21 March 2019
Edit
IPL 2019 :-वानखेडे़ स्टेडियम में कदम रहते ही भावुक हुए युवराज सिंह...
![]() |
IPL 2019 |
इस साल आइपीएल सीजन 23 तारीख से शुरू होने जा रहा है, इसकी प्रैक्टिस के लिए आये युवराज सिंह मैदान में पहुचते ही भावुक हो गये।
असल में युवराज नें जैसे ही मैदान में कदम रखा वैसे ही उनकी 2011 वर्ल्ड कप की यादें ताज़ा हो गई।
आपको बता दे कि 2011 के वर्ल्ड कप में भारत नें शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को हराया था, और यही मैच सचिन तेंदुलकर का आखरी मैच रहा है। इस लिए मैदान मे पहुँचते ही भावुक हो गये।
हमें उम्मीद है कि इस साल आईपीएल में यूवी शानदार प्रदर्शन करेंगे, हमारी शुभकामनाएँ सभी टीमों के साथ हैं वे अच्छा-से-अच्छा प्रदर्शन करेंगे।।।
.................•................•...............•...................
#• PPHT से संबंधित जानकारी हेतू यहाँ टच करें।।।