लापरवाह कौन? विशेष संस्करण, ««« सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत बरबसपुर के लोग हो रहे पानी के लिए परेशान!

लापरवाह कौन? विशेष संस्करण, ««« सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत बरबसपुर के लोग हो रहे पानी के लिए परेशान!

सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत बरबसपुर के लोग हो रहे पानी के लिए परेशान!!!

लापरवाह कौन? विशेष संस्करण,  ग्राम बरबसपुर, न्यूज एड छग, |
लापरवाह कौन? विशेष संस्करण,  ग्राम बरबसपुर 

|सुरेश कुमार|अविनाश|लेखक|

जैसे जैसे गर्मी का मौसम नजदीक आ रहा है हर तरफ बिजली और पानी की समस्या देखनें को मिल रही है, ऐसी ही एक समस्या से लगभग पिछले 8 से 10 महीनों से जूझ रहें हैं सूरजपुर जिले में रामानुजनगर तहसील के ग्राम बरबसपुुर के निवासी।

यहाँ देखा जाय तो जल आपूर्ति के लिए काफी सारे हैंडपंप खुदवाए गए हैं, मगर पानी के लिए जो हैंडपंप खुदवाए गई थी वह काफी समय से खराब पडी़ हुई है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस गाँव के लोगों में काफी नाराजगी पंचायत और प्रशासन के विरूद्ध देखनें को मिला।

यहाँ के लोगों का कहना है कि:-

"एक चुनाव बीत गया है पर अब भी हमें पानी के लिए संघर्ष करना पड़ता है, अब अगला चुनाव पंचायत और लोकसभा का है, यदि हमारी समस्याओं का हल नहीं निकलेगा तो इस बार अधिकारियों को भी समस्याएं होंगी"! 

"सूरजपुर जिले में संबंधित अधिकारी तथा जल विभाग के अधिकारीयों को भी यह बात समझनी चाहिए कि जब पानी ही नहीं आएगा तो हम उनके बिगडे़ हैंडपंप की  सुविधाओं का लाभ कैसे उठाएंगे"??? 

ग्रामीणों की बात सुन कर यही लगता है कि अब तक जितनी भी सुविधाएं यहाँ उपलब्ध कराई गयी है उनकी देख रेख करनें के लिए संबंधित अधिकारी उतनी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं जितनी उन्हें दिखानी चाहिए।

अगर यहाँ के लोगों कि माने तो इन्होंने मरम्मत करवाने  के लिए काफी प्रयास किया, पंचायत में भी अर्जी लगाई पर जल्दी मरम्मत करवाने के आश्वासन के अलावा इन्हें कुछ नहीं मिल सका है।

वहीं दूसरी ओर बढ़ती गर्मी के कारण कुछ हैंडपम्प खराब हो गयी हैं परन्तु अब तक यहाँ कि पंचायत ने इस बात पर भी ध्यान नहीं दिया है।
यहाँ के ग्रामीणों नें बताया की यहाँ ही एक पास के मुहल्ले सरनापारा में भी ऐसे ही कई हैंडपंप खराब पडे़ हुए हैं,  जिनके मरम्मत के लिए भी अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। इस ग्राम के लोगों की माने तो 03 से 04 हैंडपम्प ऐसे ही खराब पडा़ हुआ है, पर प्रशासन के कोई भी अधिकारी अब तक इनकी मरम्मत नहीं करा पाए हैं।

गर्मी का मौसम आ ही गया है, ऐसे में जिनके कुंओं में पानी बचा हुआ था अब वे भी सुखे के भय से व्याकुल हो रहे हैं, अगर अब भी सरकार इन सब पर ध्यान नहीं देगी तो इन सभी ग्राम वासियों को काफी संघर्ष करना पडे़गा पानी के लिए।

ऐसे में कुछ सवाल खड़े होते हैं :-

1•}- क्या पानी की उत्तम व्यवस्था का ध्यान रखना यहाँ के पंचायत कि जिम्मेदारी नहीं है?

 2•}- क्या ग्रामिणों के लिए प्रशासन और जल विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं है?

3•}- क्या यहाँ के ग्रामिणों को पानी के लिए भी संघर्ष करना पडेगा?


प्रिय पाठकों हमारे विशेष संस्करण लापरवाह कौन? के इस विशेष अंक में आपनें देखा सत्ता और अधिकारियों के लापरवाही की कहानी, एक और ऐसी ही न्यूज के लिए बनें रहें न्यूज एड छ.ग. की इस वेबसाइट से। 
                            °धन्यवाद°


.................•................•...............•...................

#• PPHT से संबंधित जानकारी हेतू यहाँ टच करें।।।





Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2


Advertise under the article