लापरवाह कौन ««« सरपंच दंपती ने किया लाखों का धोटाला.....

लापरवाह कौन ««« सरपंच दंपती ने किया लाखों का धोटाला.....

कोरिया जिले के ग्राम पंचायत गिर्जापूर में ग्रामीणों ने पकड़ा लाखों के धोटालेबाज सरपंच दंपती को...!!!


दोनों पति-पत्नी नें मिल कर किया लाखों का गबन
जैसे जैसे लोग जागरूक हो रहे हैं वैैैसे वैसे ही सत्ताधारी धोखेबाजों और जाल साजों के पोल खुलते जा रहे हैं।

आज हम आपको बतानें जा रहे हैं, एक भूत पूर्व सरपंच पति और तत्कालीन सरपंच पत्नी की करतूत, बात है पटना के अंतर्गत आनें वाले ग्राम गिर्जापूर की;

तत्कालीन सरपंच अनिता सिंह भी हैं शामिल 

यहाँ एक धोखेबाज़ सरपंच पति-पत्नी के जोडे़ का पर्दाफ़ाश हुआ है जिन पर सरकार को गुमराह कर अटल आवास योजना के पैसों का गबन करनें का आरोप ग्रामीणों ने सिद्ध किया है।


धोखेबाज़ सरपंच
कथित तौर पर भूतपूर्व सरपंच जिस जगह खडे़ हैं वह किसी और का घर है। 

ग्रामीणों नें बताया कि जिस घर की फोटो भूतपूर्व सरपंच संतोष सिंह के अटल आवास एप के अकाउंट पर है, वास्तविकता में वह घर किसी संतोष साहु का है।

बात की पुष्टि के लिए ग्रामीणों ने बताया कि जो बिल्डिंग घर के पीछे नजर आ रही है वह संतोष साहु के घर के पीछे ही स्थित है ना कि संतोष सिंह के घर के पीछे।

बननें का दावा करनें के बाद भी यह स्थिति है भूतपूर्व सरपंच के घर की। 

कुछ ऐसा नजारा है संतोष सिंह के घर का जरासल जब उनसे ऐसी स्थिति में नजर आ रहे घर के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि मुझे मेरा बना हुआ घर अच्छा नहीं लगा इस लिए मैं उसे तोड़ कर फिर से बना रहा हूँ।
और जब उनसे उनके घर के पीछे बिल्डिंग नहीं दिखनें के बारे में पूछा गया तो उनके तेवर थोडे़ बदले हुए नजर आए और उन्होने इस बात को ही टाल दिया।

ग्रामीणों नें यह भी बताया कि इस बात की जानकारी उन्होनें अधिकारियों को भी दी है पर अब तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है।

ऐसे में कुछ सवाल भी उठतें हैं :- 


1•} क्या ऐसा सिर्फ सरपंच पद के कारण संभव हो सका है या इसके पीछे पंचायत के और भी पदाधिकारी हैं।

2•} क्या इन पर कार्यवाही के लिए इतनें सबुत काफी नहीं हैं, जो ग्रामीणों नें दिए हैं।

3•} क्या सरकार, पुलिस और संबंधित विभाग के अधिकारीयों के लिए सरपंच और आम आदमी के बीच विशेष अंतर है,
केवल पद में होनें मात्र से सरपंच दंपती को धोटाले करनें        का अधिकार प्राप्त गया है।

प्रिय पाठकों हमारे विशेष संस्करण लापरवाह कौन? के इस विशेष अंक में आपनें देखा सत्ता और अधिकारियों के लापरवाही की कहानी, एक और ऐसी ही न्यूज के लिए बनें रहें न्यूज एड छ.ग. की इस वेबसाइट से। 
                               °धन्यवाद°


.................•................•...............•...................

#• PPHT से संबंधित जानकारी हेतू यहाँ टच करें।।।





Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2


Advertise under the article